
रिपोर्ट :- बब्लू
बस्ती जनपद में नगर पंचायत अंतर्गत किठुरी के उचित दर विक्रेता सभाजीत द्वारा माह -सितम्बर 2023 में कार्ड धारकों से ई – पास पर अंगूठा लगवाकर राशन वितरण न किए जाने की प्राप्त शिकायत के क्रम में क्षेत्रीय निरीक्षण खाद्य अधिकारी बस्ती की अध्यक्षता में पूर्ति निरीक्षकों की सयुक्त टीम द्वारा विक्रेता के दुकान/गोदाम का स्थलीय निरी क्षण किया गया।जांच में कार्ड धारकों द्वारा दिए गए बयान के अनुसार विक्रेता द्वारा माह- सितम्बर,2023 में नही पाए जाने से यह सिद्ध हुआ कि विक्रेता द्वारा,51.53 कुंतल गेहूं,76.97 कुंतल चावल व 0.69 कुंतल चीनी की कालाबाजारी कर लिया गया है तथा विधिक कार्यवाही के अंतर्गत दिनाक 11-10-2023 के अनुपालन में सभाजीत उचित दर विक्रेता किठुरी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही कराई गई है।