


वकील अहमद सिद्दीकी
बस्ती, बनकटी……. रविवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मनोरमा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उसके बाद उनके नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई ,जो लालगंज बाजार से होती हुई पंचायत भवन लालगंज जाकर समाप्त हुई। पंचायत भवन पर पंचप्रण लिया गया ।और फिर पैदल सांसद हरीश द्विवेदी प्राथमिक विद्यालय लालगंज पहुंचे जहां उन्होंने शिला पट्ट का अनावरण किया। इस मौके पर क्षेत्र के सैकडों लोग मौजूद रहे ।और इस कार्यक्रम का संयोजन ब्लॉक प्रमुख कुदरहा अनिल दुबे ने किया । कार्यक्रम के संयोजक और ब्लॉक प्रमुख कुदरहा अनिल दुबे ने उपस्थित सभी सम्मानित जनों और क्षेत्र की जनता का मंच से अभिवादन किया ।
उन्होंने लोगों से कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें सभी की जिम्मेदारी है कि वह अपने और अपने जानने वालों के यहां तिरंगा झंडा लगावाएं।
इस कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी विनय द्विवेदी, अश्वनी उपाध्याय, जगदीश शुक्ला, विश्वजीत पाल ,रघुनाथ सिंह, बृजेश चौधरी, रामतीश यादव, अरुण चौधरी, सच्चिदानंद यादव, भोलू पाल, सदरूद्दीन, मुकेश यादव, राम प्रकाश यादव, रामचंद्र यादव ,संजय गिरि,राजेश यादव ,रविकांत पांडे, घनश्याम यादव, गोरखनाथ यादव ,शैलेश मणि त्रिपाठी ,जय सिंह चौधरी, बृजेश दुबे ,ब्रजेश उपाध्याय आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।