

रिपोर्ट : -जहीरुद्दीन उर्फ सब्बू सिद्दीकी
बस्ती जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम आने पर बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने बताया कि बेगम गर्ल्स इंटर कॉलेज के सभी छात्राओं को मिठाई खिलाकर और माला पहनाकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिन्हें कम मार्क्स मिले है उन छात्रों को निराश होने की जरूरत नही है बल्कि परिश्रम एवं लगन अगले एग्जाम के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए जिससे अगली बार बेहतर प्रदर्शन कर सके।
उन्होंने कहा कि हाई स्कूल में अक्सा खातून 600/ 563, नीलक्षी मौर्या ने 600/532 , एवं इंटरमीडिएट की अमृता मौर्या ने 500 / 432 , अंजली श्रीवास्तव ने 500/415 , अंशिका भट्ट ने 500/411 और बशामह खान ने 500/406 को अंक प्राप्त हुए है।
इसके पीछे इन छात्राओं के परिजनो एवं शिक्षिकाओ का सहयोग सराहनीय रहा है।
उन्होंने कहा कि बेगम गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक मो०अकरम खान एवं सदस्य सैय्यद हुसैन, मुस्तकीम,शोएब सिद्दीकी, जोनल सिद्दीकी आदि ने और अध्यापिकाएं – अंजुम परवीन, अल्का, शबाना अंजुम, रीता देवी, खालिदा, अलसबा, नजराना स्थूल, हुमासद शकील, आरिफा, नुसरत फातिमा, प्रेम लता , सावित्री उपाध्याय, रचना सिंह, कु० परवीन बानो, गरम फातिमा, संगीता श्रीवास्तव, हेमलता,सुप्रभा आदि ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किये ।