


संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश।
खंड शिक्षा अधिकारी बेलहर ज्ञानचंद्र मिश्र ने बीआरसी सभागार में शिक्षकों की बैठक किया। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना के आवेदन से वंचित शिक्षक शीघ्र आवेदन कर दें। इससे शिक्षकों का कहीं अहित नहीं होगा। सभी को भ्रम दूर करके एनपीएस कटौती के लिए आवेदन पत्र जमा करना चाहिए।। शिक्षकों को योजना के विभिन्न् आयामों के बारे में खंड शिक्षा अधिकारी बेलहर ज्ञानचंद्र मिश्र ने कहा कि नई पेंशन योजना का लाभ उठाएं। इससे शिक्षकों का कहीं अहित नहीं होगा। सभी को भ्रम दूर करके एनपीएस कटौती के लिए आवेदन पत्र जमा करना चाहिए। बीईओ ने कहा कि महज 75 शिक्षकाें का एनपीएस कट रहा है। 212 का शेष है। आप सभी शीघ्र आवेदन जमा कर दें। वित्त एवं कोषाधिकारी कार्यालय के लेखाकार शरदेंदु कुमार ने कहा कि शिक्षकों द्वारा कटवाई जा रही राशि में सरकार भी अपना अंशदान करेगी। इससे सेव निवृत्त होने के दौरान खाते में एक बड़ी राशि एकत्र हो सकेगी जिसका प्रयोग करके शिक्षक आगे और भी कार्य कर सकता है। मौके पर 42 शिक्षकों ने कटौती के लिए आवेदन पत्र जमा किया। इस मौके पर अनेक शिक्षक मौजूद रहे।