
संतकबीरनगर
जितेन्द्र चौधरी
युवती के साथ छेड़छाड़ करने व जान-माल की धमकी देने के मामले मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 702 /19 धारा 323/506/354 भादवि मे वांछित अभियुक्त नाम पता अशोक पुत्र रामसहाय निवासी जंगलऊन बौरहवा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि दिनॉक 25-09-2019 को अभियुक्त द्वारा वादी की नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की गई व जानमाल की धमकी दी गई थी जिस पर वादी द्वारा दिनॉक 26-09-2019 को थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमे आज दिनॉक 28-09-2019 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 3311 ने घायल को पहुचाया अस्पताल – पीआरवी 3311 को थाना धनघटा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 7958 से कालर ने दुर्घटना मे स्वयं के घायल होने के सम्बन्ध में सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 07 मिनट में मौके पर पहुंचकर घायल को प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र मलौली मे भर्ती कराया गया तथा थाना धनघटा को सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर घायल व्यक्ति की जान बचाई गई, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ– आरक्षी मंगला सिंह यादव, हो0चा0 धर्मेन्द्र कुमार ।
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 02 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना दुधारा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 19 वाहनो से 17200 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
दिनांक 28-09-2019 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 19 वाहनो से 17200 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
दिनांक 28-09-2019 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 02 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 05 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के लड़को से पूछताछ करने के पश्चात कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गयी कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।