
रिपोर्ट शाहिद अली
बस्ती यूपी
थाना मुण्डेरवा पुलिस पुलिस द्वारा 02 अदद देशी तमंचा 312 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 312 बोर के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी रूधौली अम्बिका राम के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा राधेश्याम राय के कुशल मार्गदर्शन थाना मुण्डेरवा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 22.05.2022 को समय करीब 12.10 बजे दों अभियुक्तों 1. प्रदुम्न चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी निवासी ग्राम पडीयापार थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती उम्र 20 वर्ष 2. शमशाद उर्फ ललकू पुत्र साबित अली निवासी पड़ियापार थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती उम्र 22 वर्ष दोनों को एक- एक अदद देशी तमंचा 312 बोर व एक-एक अदद जिंदा कारतूस 312 बोर के साथ गुलहरिया सिरमा- कड़सरी मार्ग पर से गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी के आधार पर थाना मुण्डेरवा पर अभियुक्त प्रदुम्न चौधरी उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 188 /2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तथा अभियुक्त शमशाद उर्फ ललकू पुत्र साबित अली उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 189/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.प्रदुम्न चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी निवासी ग्राम पडीयापार थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती उम्र 20 वर्ष ।
- शमशाद उर्फ ललकू पुत्र साबित अली निवासी पड़ियापार थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती उम्र 22 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
- 02 अदद देशी तमंचा 312 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 312 बोर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
- उ0नि0 एजाज अहमद थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती।
- उ0नि0 देवब्रत शर्मा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती।
- हे0का0 विनोद कुमार यादव थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती।
- हे0का0 रामशीला यादव थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती।