
रिपोर्ट शाहिद अली
बस्ती यूपी

थाना गौर व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा फोन पर रंगदारी मांगने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम बरामद
पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना गौर बृजेन्द्र प्रसाद पटेल के नेतृत्व में थाना गौर व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना गौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 78/2022 धारा 386 IPC से संबंधित 02 वांछित अभियुक्तों को आज दिनांक 06.05.2022 को कस्बा बभनान से एक अदद मोबाइल ओप्पो, एक अदद सिम व दो अदद अन्य मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
- अंशुमान त्रिवेदी पुत्र रमेश कुमार दुबे निवासी म0नं0 0589/CHA/653 अवध नगर तेलीबाग, थाना पी0जी0आई जनपद लखनऊ, उम्र 25 वर्ष ।
- विवेक कुमार पुत्र स्व रमेश कुमार विश्वकर्मा निवासी ग्राम मंगौली थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी, उम्र करीब 19 वर्ष ।
बरामदगी का विवरणः-
- एक अदद मोबाइल ओप्पो, एक अदद सिम (घटना में प्रयुक्त) ।
- दो अदद अन्य मोबाइल फोन व कुल 900/- रुपया ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 09.04.2022 थाना गौर जनपद बस्ती पर वादी दीप कुमार पुत्र रामजियावन निवासी वार्ड नं0 10 महागौरी नगर बभनान थाना गौर जनपद बस्ती के मोबाइल पर वाट्सएप द्वारा अज्ञात मोबाइल नंबर 9839761051 से मेसेज कर के 05 लाख रूपये की फिरौती मांगने व न देने पर वादी के पुत्री का अपहरण कर हत्या करने की धमकी देने के संबंध में सूचना दिया गया था, जिसके संबंध में थाना गौर पर नियमानुसार मु0अ0सं0 78/2022 धारा 386 भा0द0सं0 अभियोग पंजीकृत करते हुये आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी कि आज दिनांक 06.05.2022 को मुखबिर की सूचना के आधार पर मुकदमे से संबंधित अभियुक्तों 1.अंशुमान त्रिवेदी पुत्र रमेश कुमार दुबे 2. विवेक कुमार पुत्र स्व रमेश कुमार विश्वकर्मा को कस्बा बभनान से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- चौकी प्रभारी बभनान उ0नि0 श्री जनार्दन प्रसाद थाना गौर जनपद बस्ती ।
- प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 श्री दुर्गविजय जनपद बस्ती ।
- उ0नि0 श्री जयविंद यादव थाना गौर जनपद बस्ती ।
- का0 जितेन्द्र कुमार, का0 संतोष कुमार सर्विलांस सेल जनपद बस्ती ।
- का0 लवकुश यादव, का0 राम भवन चौरसिया थाना गौर जनपद बस्ती ।