
रिपोर्ट शाहिद अली
बस्ती यूपी
परिवार परामर्श केन्द्र रिजर्व पुलिस लाईन जनपद बस्ती पुलिस द्वारा पति-पत्नी के बिछड़े परिवार को मिलाया

पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा संचालित परिवार परामर्श केन्द्र रिजर्व पुलिस लाइन बस्ती द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में परिवार परामर्श केन्द्र मय टीम द्वारा बिछड़े परिवार को मिलाया गया । आवेदिका अलिमुन्निसा पत्नी मरहूंम इमतियाज निवासी मोहल्ला गदगोडिया थाना कोतवाली जनपद बस्ती व उसके पति के बीच आपसी वैचारिक मतभेद व पारिवारिक झगड़ों की वजह से परिवार एक-दुसरे से अलग रह रहे थे जिसके कारण परिवार टूटने के कगार पर था, परन्तु परिवार परामर्श के सदस्यों के सूझबूझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मन-मुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया | परिवार को हंसी-खुशी परिवार परामर्श द्वारा विदा किया गया ।
परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्य-
- म0उ0नि0 पूनम सिद्धार्थ श्रीवास्तव परिवार परामर्श केन्द्र बस्ती ।
- म0का0 राजकुमारी त्रिपाठी, म0का0 मधु सिंह परिवार परामर्श केन्द्र बस्ती ।
- काउंसलर श्रीमती सुनील रानी श्रीवास्तव सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र ।
- काउंसलर श्याम बिहारी वर्मा सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र ।