
बस्ती
सीसी रोड के नवीनीकरण को लेकर पानी निकासी की समस्या पर प्रधान के चहेतों ने किए मारपीट
विकास खंड बनकटी के ग्राम सभा अहिरौली में विगत दिनों पूर्व सीसी रोड के नवीनीकरण को लेकर ग्रामवासी पानी निकलने को लेकर पाइप लगाने को कहा उसी पर ग्राम प्रधान के लोगों ने अफसाना खातून को गाली गलौज देते हुए मारा पीटा पीड़िता अफसाना खातून इसी बात को लेकर थाना मुंडेरवा को लिखित सूचना भी दी है की प्रधान के लोगों ने आबिदा खातून w/o वसीम खान ,मरियम खान, मोहम्मद साहिल खान ने हमारे साथ मारपीट किए हैं बरसात में जलजमाव पर सीसी रोड के नीचे पाइप लगाने को कहा गया लेकिन पाइप ना लगाएं बल्कि गाली गलौज दिए और प्रधानी चुनाव की रंजिश में पीड़ित ने कहा हम लोगों ने साथ नहीं दिया इसी वजह से खार खाकर हम लोगों को परेशान किया जा रहा है पीड़ित अफसाना खातून ने कहा रोड बनने से हमारे ग्राम सभा में विकास होगा अच्छी बात है लेकिन रोड बनने से हमारे घर का पानी कैसे निकलेगा यह गंभीर समस्या है इसी बात को लेकर हमने प्रधान से शिकायत की तो प्रधान के लोगों ने हम लोगों को गाली गलौज देते हुए मारा पीटा।