
यूजीसी व जेआरएफ में चयनित होकर बढ़ाया मान।
संत कबीरनगर, उत्तर प्रदेश।

हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद के भूगोल विभाग की दो छात्राओं ने परीक्षा में सफलता अर्जित करके मान बढ़ाया है। जेआरएफ और यूजीसी नेट परीक्षा पास में करने पर मंगलवार को महाविद्यालय प्रशासन ने खुशी जताया। सत्र 2019 की भूगोल विभाग की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा कंचन पुत्री महेंद्र कुमार गोरखपुर ने जेआरएफ में एवं रजिया खातून पुत्री अब्दुल सईद अंसारी यूजीसी नेट परीक्षा पास करके महाविद्यालय एवं भूगोल विभाग के गौरव बढ़ाया है। प्राचार्य डा. बृजेश कुमार त्रिपाठी, भूगोल विभागाध्यक्ष डा. अमर सिंह गौतम ने दोनों छात्राओं को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।