

सन्त कबीर नगर 5 फरवरी 2022 ( खलीलाबाद ) देश व प्रदेश मे भाजपा की सरकार रही तथा भाजपा का विधायक भी रहे लेकिन जनपद मे विकास उतना नहीं हो पाया जितना होना चाहिए । यहां तक कि कार्यकर्ता सदैव उपेक्षित रहे और उनका अनादर हुआ । लेकिन आज मुझे भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी बनाकर जो मौका दिया है उस पर मै हमेशा खरा उतरूंगा उक्त बाते चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान 313 विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद के बीजेपी उम्मीदवार अंकुर राज तिवारी ने कही ।
उन्होंने यह भी कहा कि जिस विश्वास के साथ पार्टी ने हम पर विश्वास जताया है उसे टूटने नही दूंगा जनपद के विकास के लिए कही किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होने दूंगा । सबका साथ सबका सम्मान व हर किसी के विश्वास को जीतकर जनपद के विकास मे अपना योगदान देता रहूंगा ।
अलबत्ता जहां एक तरफ प्रत्याशी अंकुर राज तिवारी द्वारा ये दावे किए गये वही अपनी पार्टी अपने लोगो पर सवालिया निशान भी खड़े किये गये कि जब सब कुछ अपना था देश व प्रदेश मे अपनी सरकार है अपना विधायक अपना कार्यकर्ता फिर भी जनपद विकास से अछूता क्यो रह गया ?
बहरहाल बीजेपी उम्मीदवार द्वारा जनपद विकास के मुद्दे को लेकर सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ जन समर्थन मांगा जा रहा है ।
चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंत्री भाजपा चुनाव प्रभारी गोरखपुर अरविंद मेनन ने किया ।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश , जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तवा , पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला , पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्रा , पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम करन सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष ललित चौधरी , वरिष्ठ नेता राकेश मिश्रा , नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा , नगर पंचायत अध्यक्ष मगहर संगीता वर्मा सहित सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी एवं समर्थक उपस्थित रहे । के के मिश्रा जर्नलिस्ट