
बीडीसी सदस्यों का पीस पार्टी में फूलों का हार पहनाकर स्वागत किये जाने का दृश्य

संत कबीर नगर / ब्यूरो रिपोर्ट
खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी व पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अय्यूब सर्जन को सशक्त बनाने के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर दर्जनों बीडीसी सदस्यों ने पीस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किये।
जिसमें मुहम्मद इरफान, गुलाम नबी, आलमगीर खान, हाफिज रमजान अली, राम कुमार, अब्दुल्ला अंसारी, हरि केश मौर्या, सुरिंदर चौरसिया, कपिल देव चौरसिया, दीपक सिंह, शिवमोरिया आदि विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं।जिन्हें फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर डॉ. अय्यूब सर्जन ने कहा कि आजादी के बाद देश की सभी पार्टियों ने दलितों, मुसलमानों और पिछड़े वर्गों का शोषण किया है.उन्होंने कहा कि 2012 से 2017 तक विधानसभा निधि से सभी समाजों के विकास के लिए काम किया गया।जबकि सभी दलों के विधानसभा सदस्य और अन्य जन प्रतिनिधि विधानसभा निधि आदि में सौदे बाजी करते हैं, जिस से आम आदमी को विधानसभा निधि और अन्य का लाभ नहीं मिलता है। उन्होंने ने कहा कि आजादी से पहले दलितों और पिछड़ों को शूद्र समझा जाता था लेकिन जब दलितों और पिछड़ों व सबका वोट समान हो गया तो सभी पार्टियों ने दलितों और पिछड़ों को शूद्र के बजाय हिन्दू कह कर वोट लेने लगे इसी तरह सभी पार्टियों ने मुसलमानों , दलितों और पिछड़ों का वोट तो लिया लेकिन उनको न्याय व अधिकार नहीं दिया, जिस के दृष्टिगत पीस पार्टी मानवता के आधार पर बनाई गई। मानवता ही पार्टी की मूल नीति है।
जिलाध्यक्ष राधेश्याम पटेल ने कहा कि पटेल समाज को किसी दल ने प्रत्याशी नहीं बनाया है, इसलिए डॉ. अय्यूब सर्जन को पूरे समाज ने पूरा समर्थन दिया है।
पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना राशिद मदनी ने कहा कि राजनीति के माध्यम से ही हम सभी समाज को न्याय दे सकते हैं। पीस पार्टी सभी समाज को न्याय देने के लिए अस्तित्व में आई है।