
संतकबीरनगर
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास मामले में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद अनिल कुमार के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 757 / 2021 धारा 147 / 148 / 307 / 323 / 325/ 504 / 506 / 427 भादवि में वांछित अभियुक्त नाम पता जलालुद्दीन पुत्र गुलाम रसूल निवासी अंसार टोला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को मेंहदावल बाईपास से गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 28.12.2021 को वादी की टीईटी परीक्षा देने के बाद घर वापस आते समय प्रतिवादीगण द्वारा जान से मारने की नियत से लोहे की राड से हमला करते हुए गाली गुप्ता दिया गया था । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा दिनांक 28.12.2021 को अभियोग पंजीकृत कर उक्त घटना में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण– प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद अनिल कुमार, का0 राकेश गौड़, का0 विनय कुमार, म0का0 पूजा जायसवाल, म0का0 विमला यादव।
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 09 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 08 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
• थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 2548 द्वारा दो पक्षों के बीच मारपीट / विवाद को कराया गया शांत – पीआरवी 2548 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत खलीलाबाद से इवेन्ट संख्या 05974 से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्ष में मारपीट / विवाद होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा 04 मिनट में पहुंचकर मारपीट / विवाद को शांत कराकर प्रतिवादी को विधिक कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद जाने हेतु बताया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से दुर्घटना स्थल पर समय से पहुंचकर विवाद को शांत कराकर एक बड़ी घटना घटित होने से बचा लिया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ – मु0आ0 धनन्जय राय, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, हो0गा0 रामकृष्ण मौर्य ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 38 वाहनो से 30000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
आज दिनांक 05.01.2022 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 38 वाहनो से 30000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।