

सन्त कबीर नगर – नववर्ष के शुभ अवसर पर सूचना विभाग के स्टाप द्वारा मंगल कामना के साथ हार्दिक बधाई दिया गया ।
अनिल सिंह , रत्नेश चौधरी , प्रद्युम्न यादव , रामजीत मौर्या ,अमित कुमार एवं कृष्ण चन्द पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से सुख शान्ति समृद्धि का कामना करते हुए नववर्ष का स्वागत किया । जिस हर्षोल्लास के साथ नये साल का स्वागत कर एक दूसरे को नववर्ष की शुभ कामना दी जा रही है ऐसा हर्षोल्लास जीवन पर्यन्त बना रहे । लोग भाईचारे मे जीवन यापन करे और मिलजुल कर विकास पथ पर आगे बढ़े । केके मिश्रा जर्नलिस्ट