
संत कबीर नगर
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास मामले में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

थाना कोतवाली खलीलाबाद मे गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 757 / 2021 धारा 147 / 148 / 307 / 323 / 325/ 504 / 506 / 427 भादवि में वांछित अभियुक्त नाम पता विनोद कुमार वर्मा पुत्र रमेश वर्मा निवासी हनुमान गढ़ी गोला बाजार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को नेदुला चौराहे का पास से गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्तगणों द्वारा दिनांक 28.12.2021 को वादी की टीईटी परीक्षा देने के बाद घर वापस आते समय प्रतिवादीगण द्वारा जान से मारने की नियत से लोहे की राड से हमला करते हुए गाली गुप्ता दिया गया था । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा दिनांक 28.12.2021 को अभियोग पंजीकृत कर उक्त घटना में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद अनिल कुमार, हे0का0 विश्वनाथ सिंह, हे0का0 मो0 जमीर, का0 राकेश गौड़, म0का0 खुश्बु पटेल, म0का0 नन्दनी उपाध्याय ।
*अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
*थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा* एक अदद नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त नाम पता प्रदीप राव पुत्र भवनाथ राव निवासी कवर कवरी थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर को कसया पुल से गिरफ्तार कर थाना धर्मसिहवा पर मु0अ0सं0 107/21 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* – उ0नि0 भगवान राव, का0 दीपू सिंह ।