
संत कबीर नगर
पीआरवी 2548 ने मारपीट / विवाद को कराया शान्त – पीआरवी 2548 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत मीरगंज से इवेन्ट संख्या 00957 से कालर ने जीमन को लेकर दो पक्ष में मारपीट / विवाद होने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा 06 मिनट में पहुँचकर मारपीट / विवाद को शान्त कराकर दोनों पक्षों के व्यक्तियों को विधिक कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद के सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से दुर्घटना स्थल पर समय से पहुंचकर विवाद को शान्त कराकर एक बड़ी घटना घटित होने से बचाया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
*पीआरवी स्टाफ* – उ0नि0 बालजीत यादव, आरक्षी विमल, हो0चा0 प्रमोद कुमार पाण्डेय ।