
संघर्ष से ही सफलता की मंजिल मिलती है – अब्दुल्लाह खान



मुबंई ( ठाणे ) ” गांवो मे नये-नये उद्योग और रोजगार निर्माण करके गांवो को सम्पन्न और खुशहाल बनाना ” के बहुउद्देशीय रीलेक्सो डोमस्वेयर कंपनी का ब्रांच आफिस ठाणे का उद्घाटन हुआ । ब्रांच आफिस का उद्घाटन माता- पिता (इन ला) रकिबुंनिशा शालीम खान ने फीता काटकर किया । दौरान उन्होने खुदा बरकत फरमाये , रहमोकरम की उसकी साया हमेशा साथ रहे की दुआओ से कंपनी निदेशक अब्दुल्लाह खान को नवाजा ।
विशिष्ट अतिथि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के रोजगार अध्यक्ष संजय पाटिल ने कहा कि कंपनी का ब्रांच आफिस खुलने से इस क्षेत्र को एक विशेष बल मिलेगा । इसके खुलने से हमारे बहुत से भाई बंधुओ को रोजगार का अवसर मिलेगा यहां से विकास का पथ प्रशस्त होगा । कंपनी द्वारा निर्मित अगरबत्ती , डेंगू डान आदि उत्पाद बहुत अच्छे है । रीलेक्सो अगरबत्ती की खुशबू बहुत बढ़िया है इससे स्फूर्ति और मन को शान्ति मिलती है । वातावरण मे इसकी कशिश उत्साह बढ़ाने का काम करती है । मै शुक्रगुजार हूं कंपनी निदेशक अब्दुल्लाह खान साहब का कि वे हमारे क्षेत्र मे आये और इस कंपनी से जुड़ने के लिए ठाणे के क्षेत्रवासियो को अवसर दिये । इसी क्रम मे कंपनी निदेशक अब्दुल्लाह खान ने कहा कि संघर्ष से कभी दूर नही भागना चाहिए । संघर्ष से ही सफलता की मंजिल मिलती है ईमानदारी से किया गया मेहनत कभी जाया नही जाता है किसी भी परिस्थिति मे इसका साथ नही छोड़ना चाहिए । कंपनी किसी एक विशेष व्यक्ति की नही होती है कंपनी से जुड़े सभी लोग कंपनी के अभिन्न अंग होते है ।
इस अवसर पर केमिस्ट आलिम नाहिद फातिमा , गजल , तंजु , अदल , आयत, इफ्फा , खुशी ,और परिवार के लोग बहन तलीमुनिशा, तुफेल खान ब्रांच मैनेजर शीतल बाघ, कंपनी के जिम्मेदार व्यक्तियों हकीकुल्लाह खान, वसीउल्लाह खान सुहेल खान सहित कंपनी की एडमिन टीम के स्टाफ़ आदि उपस्थित रहे।