
संतकबीरनगर
विगत कई वर्षों से चले आ रहे पति पत्नी के बीच मनमुटाव को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा की गयी मध्यस्थता से हुआ समाप्त, खुशी – खुशी एक साथ रहने को हुए राजी

‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में आज दिनांक 16.06.2021 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य श्री रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में प्रथम पक्ष पार्वती देवी पुत्री साधूशरण निवासी कुसरूखुर्द थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष रामअशीष पुत्र रामराज निवासी ग्राम घघसरा थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर की शादी लगभग 08 वर्ष पूर्व हई थी एवं विगत 06 वर्ष से दोनों पक्षों में आपसी विवाद चल रहा था इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने – बुझाने के बाद दोनों पक्ष एक साथ खुशी-खुशी रहने को तैयार हैं दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।