
संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
आल इन्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने जिला मुख्यालय स्तिथि खलीलाबाद के रायल पार्टी लाॅन में एक मासिक बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमें कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इरशाद आलम ने पार्टी के एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को पार्टी का पदाधिकारी नियुक्त किया, जिसमें मुख्य रूप से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे उस्मान अली को जिला महासचिव, अब्दुल सलाम खान (सलाम) व गुलाम नबी इदरीसी को भी जिला महासचिव तथा मुहम्मद अहमद खान व इन्जीनियर मुहम्मद फैजान एवं कैफ अंसारी को जिला सचिव नियुक्त किया गया।
कमरूल हसन अंसारी को खलीलाबाद का नगर अध्यक्ष, अतीक अहमद शाह व सलीम शाह को खलीलाबाद नगर का नगर महासचिव नियुक्त किया गया !
महमूद आलम सिद्दीकी को खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र का महासचिव, एवं इरशाद अहमद को विधान सभा सचिव खलीलाबाद, जकरिया खान को विधानसभा सचिव धनघटा, मोहम्मद इमरान अंसारी को बघौली ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष, सैयद अली को नगर पंचायत बखिरा का अध्यक्ष, गुलाम असगर अंसारी को नगर पंचायत मेहदावल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
इस बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव-2022 को लेकर पार्टी का ग्राम एवं बूथ स्तर तक विस्तार व गठन करने पर जोर दिया गया ।
पार्टी की नीतियों को जनमानस तक पहुंचाने एवं आम जनमानस में पार्टी के प्रति विश्वास पैदा करने पर गहनता से विचार-विमर्श हुआ, पार्टी का प्रयास रहेगा कि पार्टी की नीतियों से सहमत लोगों का वोट पार्टी के पक्ष में करवाने पर कार्यकर्ता विशेष ध्यान देंगे ।
सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उक्त विषयों पर सहमत रहे !!
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार यादव जी, मौलाना वलीउल्लाह नदवी, शहाबुद्दीन खान, हैदर अली इदरीसी, पार्टी के वरिष्ठ सदस्य अब्दुल हादी साहब,
पूर्व जिला अध्यक्ष शफीक अहमद, पूर्व जिला महासचिव वसीम अहमद समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।