
महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक समाजवादी पार्टी अबू आसिम आजमीं से एक विशेष मुलाकात – सैय्यद अश्कल जावेद
मुम्बई – महाराष्ट्र /कुरैश अहमद सिद्दीकी


समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान सभा गोवंडी से विधायक अबू आसिम आजमीं से मदर ट्रेसा फाउन्डेशन के महाराष्ट्र स्टेट प्रदेश सचिव सैय्यद अश्कल जावेद ने संगठन के लोगों के साथ एक खास मुलाकात की।
मदर ट्रेसा फाउन्डेशन के महाराष्ट्र स्टेट प्रदेश सचिव सैय्यद अश्कल जावेद ने एक प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर लीडर महाराष्ट्र प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अबू आसिम आजमीं से संगठन के बारे में विशेष चर्चा हुई।
श्री आजमीं ने महाराष्ट्र प्रदेश में मदर ट्रेसा फाउन्डेशन के मजूबती के लिए एवं संगठन द्बरा जनहित में होने वाले कार्यों में योगदान के लिए विशेष आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर खास तौर से डाक्टर जावेद अशरफ, रेहान खान, सकलैन अनीस, शाहजेब नजीर, एवं संगठन से जुड़े अन्य लोग भी उपस्थिति रहे।