
INL& IDA महागठबंधन की तीन दिवसीय यात्रा 31 जुलाई लखनऊ से शुरू हुई और मुरादाबाद जाकर समाप्त हुई : मोहम्मद अली
लखनऊ




महागठबंधन की 3 दिन की यात्रा 31 जुलाई लखनऊ से शुरू हुई और मुरादाबाद जाकर समाप्त हुई। 31 जुलाई को लखनऊ से मौलाना सलमान नदवी ने महागठबंधन का समर्थन करते हुए लखनऊ मे प्रेस कांफ्रेंस करके वहा से महागठबंधन के काफिले को रवाना किया । महागठबंधन के लोगो का लखनऊ, हरदोई, साहाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर और मुरादाबाद की आवाम ने जगह जगह स्वागत किया । महागठबंधन का समर्थन मौलाना सलमान नदवी का देने के बाद मौलाना तौकीर रजा साहब बरेलवी ने अपना समर्थन महागठबंधन को दिया । महागठबंधन की 15 अगस्त के बाद पूरे प्रदेश मे रोड शो के साथ साथ हर जिले के सभी जिम्मेदार लोगो के साथ मिलकर महागठबंधन को मजबूत करेगे कबीर की आवाज़ को जानकारी देते हुए मोहम्मद अली प्रदेश महासचिव इण्डियन नेशनल लीग ने बताया।



