
ग्राम सभा पचरा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रमेश यादव समस्त ग्राम वासियों को दिए हार्दिक बधाई

संत कबीर नगर
विकास खंड पौली के ग्राम सभा पचरा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रमेश यादव समस्त ग्राम वासियों को दिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने कबीर की आवाज से बताए हमारे ग्राम सभा में 1257 वोट रहे जिसमें 857 वोट पोल हुए वही 24 वोट इनवेलिड पाए गए अवधेश चौधरी की शो को 173 वोट मिला जो दूसरे स्थान पर रहे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रमेश यादव ने बताया हमें 364 वोट मिला हम 191 वोट से विजय हासिल किए ग्राम सभा में 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने कहा कि विकास के कार्यों पर हम जोड़ देंगे नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग वृद्धा विधवा पेंशन गरीबों को आवास मुहैया करवाएंगे वहीं कोविड-19 महामारी बीमारी से बचने के लिए समस्त ग्राम वासियों को आगाह किए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें सैनिटाइजर करते रहें।