
विकासखंड बेलहर के बरैनिया ग्राम सभा की जनता ने 21 साल के युवा के हाथों में सौंपी प्रधानी
संत कबीर नगर / बेलहर

विकासखंड बेलहर के अंतर्गत बरैनिया ग्राम सभा से युवा प्रधान मोहम्मद सुहेल उर्फ बबलू मात्र 21 साल की उम्र में प्रधान हुए हैं इसकी चर्चा जोरों से समूचे जनपद से लेकर बेलहर ब्लाक में हो रही है कि युवा प्रधान जो अभी शादी भी नहीं किए हैं मोहम्मद सुहेल प्रधान ने ग्राम सभा में विकास कार्य के लिए भरी हुंकार। टोटल ग्राम सभा में 986 वोट था वही 650 मत पड़ा जिसमें 324 मत पाकर मोहम्मद सुहेल उर्फ बबलू विजई हुए इनवेलिड मत 11 था ।