
संत कबीर नगर / सेमरियावां
विकासखंड सेमरियावां के ग्राम सभा छपिया आनंद राय से मंजू देवी W /O विनोद कुमार 268 ओट से विजयी वही दूसरे नंबर पर अनीता देवी 195 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रही 49 मत इनवेलिड रहा मंजू देवी W/O विनोद कुमार विजई प्रधान ने कहा ग्राम सभा में हम विकास की नई नई योजनाओं से जनता को करेंगे लाभान्वित गांव के तमाम रुके हुए विकास कार्यों को करेंगे पूरा छपिया आनंद राय की सम्मानित जनता को दी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।