
परसा शेख से राम वृक्ष हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ग्राम वासियों को दिए बधाई

संत कबीर नगर/ सेमरियावां
विकास खंड सेमरियावां के अंतर्गत परसा शेख से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राम वृक्ष S/O रामअधारे 285 मत पाकर विजई हुए वही दूसरे नंबर पर अबू उमर 201 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे ग्राम सभा में 10 28 मत पड़े नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने समस्त ग्राम वासियों को दिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं अपने विजय पर।