विकासखंड बघौली के ग्राम सभा प्रसा झकरिया से नव निर्वाचित ग्राम प्रधान टेमई निषाद 309 वोट लेकर विजई हुए वही दूसरे नंबर पर इंद्रावती चौधरी 275 मत पाकर दूसरे नंबर पर रही ग्राम सभा में 1704 मत था जिसमें 1177 मत पड़ा टेमई निषाद ने कहा कि हम गांव में विकास कार जोर शोर से करवाएंगे।