
संत कबीर नगर / बघौली

विकासखंड बघौली के अंतर्गत सूपा ग्राम पंचायत से नव निर्वाचित ग्राम प्रधान उर्मिला देवी W/O रुदल 183 मत से विजई ग्राम सभा में 2000 मत था जिसमें 1245 मत पड़े वही दूसरे नंबर पर चंद्र मती W/O कोमल प्रसाद 517 मत पाकर दूसरे नंबर पर रही 26 मत इनवेलिड पाए गए दामोदर पांडेय प्रधान प्रतिनिधि ने बताया की सूपा ग्राम पंचायत की जनता ने अपना अमूल्य मत देकर ग्राम प्रधान चुना है बाकी विकास कार्य को पूरा करने में पूरा पूरा सहयोग करेंगे।