
संत कबीर नगर / बघौली

विकासखंड बघौली के अंतर्गत बालू शासन ग्रामसभा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नीतू W/O जितेंद्र 1006 मत पाकर नवनिर्वाचित प्रधान बनी वही दूसरे नंबर पर नीतूW/O सुनील 706 मिला 40 मत इनवेलिड रहा नीतू W/O जीतेंद्र दूसरी बार प्रधान पद पर निर्वाचित हुई नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने समस्त बालू शासन के सम्मानित मतदाता गांव को भी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा जो भी बाकी बचा विकास कार्य है हम उन्हें पूरा कराएंगे।