
विजयी प्रतेयाशियों के समर्थकों में पूरा दिन छाया रहा हर्षोल्लास
संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी

सेमरियावां ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरिया लाल के साजिद खान ने 546 वोट पाकर राम नयन को 253 मतों से हराया दूसरे नम्बर पर रहे राम नयन को 293 वोट मिले जबकि मोहीउद्दीन 232 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे।
साजिद खान की जीत से समर्थकों में काफी खुशी का माहौल देखा गया।