
हबीबुर्हमान ने ग्राम पंचायत बस्डीला में लहराया जीत का परचम युवाओं में रहा जश्न का माहौल
संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी

बघौली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बस्डीला से हबीबुर्हमान को मिले 603 वोट उन्होने 215 वोटों से जीत दर्ज की।
जबकि दूसरे स्थान पर रहे प्रतेयाशी को मात्र 388 मत मिले।
हबीबुर्हमान की जीत से गाँव में काफी खुशी का माहौल रहा जबकि युवाओं ने तो जशन का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया।
चुनाव लड़ने का मक़सद पूछे जाने पर उन्होने कहा कि गाँव का विकास और ग्राम पंचायत के जनता की सेवा।