
मनबढ़ और दबंग विजयी प्रधान ने कमजोर ग्राम वासियों पर दल बल के साथ किया हमला
संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
मामला सेमरियावां ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत अशरफ पुर का है जहाँ के ग्राम प्रधान पद का चुनाव जीतने के बाद इन्द्रदेव यादव ने गाँव पहुंचते ही अपने दल बल के साथ कुछ कमजोर ग्रामवासियों के घरों पर चढ कर हमला बोल दिया महिलाओं बच्चों सहित जो भी मौके पर मिला बुरी तरह लात घुसों से मारा पीटा महिलाओं को गाली गलौज दिया और घरों पर ईंट और पत्थर फेंका।

उक्त बातें दुधारा थाने पर मौजूद पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र यादव ने बतायीं।
श्री यादव ने बताया कि वोट देने ना देने को लेकर इन मन बढों ने जुल्म और बरबरीयत की हद कर दी यहाँ तक महिलाओं और छोटे छोटे बच्चों तक को नहीं बख्शा।
मारे गए लोगों में एक बच्चा आजाद पुत्र इलतजा का हाथ टूट गया है।
इसके अलावा सोनू पुत्र मुहम्मद शमीम,अब्दुर्रजाक पुत्र मुहम्मद असलम, अफसाना खातून पत्नी अब्दुल कादिर को काफी चोटें आई हैं।
जिसकी लिखित सुचना दुधारा थाने पर दे दी गयी है और एस ओ दुधारा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इन्द्रदेव यादव सहित सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके करवाई करने का आदेश दे दिया है।