
ग्राम पंचायतों में विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों में छाया रहा खुशी का माहौल
संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी

सेमरियावां ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरा हसन पुर से शरीफुन्निसां को 23 वोटों से जिता कर इसरार अहमद ने प्रधान प्रतिनिधि के रूप में तीसरी बार जीता का परचम लहराया।
जबकि जन्नतुन्निसां 301 पाकर दूसरे नम्बर पर रही।
वहीं शशिकला 170 मत पाकर तीसरे स्थान पर रही।
ग्राम पंचायत पिपरा हसन पुर में इसरार अहमद के समर्थकों में काफी खुशी देखी गयी।