
ग्राम पंचायत गिरधरपुर से अंजुम खातून पत्नी अब्दुल कलाम विजई

संतकबीरनगर / विकास खंड खलीलाबाद:- रविवार 02 अप्रैल को सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगड़ना में खलीलाबाद ब्लॉक के ग्राम सभा गिरधरपुर से प्रधान पद के लिए अंजुम खातून पत्नी अब्दुल कलाम विजयी हुईं हैं,। इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी करीम को 47 मतों से पराजित किया
इस बारे में उनके पति और प्रतिनिधि अब्दुल कलाम ने बताया कि जीत का सारा श्रेय हमारे ग्राम सभा गिरधरपुर की सम्मानित जनता एवं सहयोगी गढ़ को जाता है जिन्होंने रात दिन एक कर कड़ी मेहनत की,श्री कलाम ने बताया कि शासन से जो भी धन गांव के लिए आएगा उसे मैं जानता के सहयोग से गांव के विकास के लिए खर्च करूंगा। श्री कलाम ने आगे बताया कि मैं गांव में अमन शांति के लिए भी अपनी जनता को जागरूक कर मिलजुल कर गांव के विकास की तरफ अग्रसर रहूंगा ।