
पंचायत चुनाव की मतगणना में खूब उड़ी शोसल डिस्टेन्सिग की धज्जियां
संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी

कोरोना काल में जहाँ तीन दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की गयी है।
वहीं आज मतगणना बूथों पर जम कर शोसल डिस्टेन्सिग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
देखने में तो ऐसा लग रहा है जैसे प्रदेश में कोई आपदा (बीमारी) ही नहीं है कोरोना महामारी में जहाँ लोग इस वबा से बचने का भर पूर प्रयास कर रहे हैं।
वहीं मतगणना में सब भूल गये हैं कि प्रदेश सरकार द्बरा घोषित लॉकडाउन की गाइड लाइन क्या है।

जहाँ प्रशासन द्बरा सड़कों पर भीड़ लगाने वालों पर लाढियां भांचते देखा गया वहीं मतगड़ना अभिकर्ताओं को जमकर
शोसल डिस्टेन्सिग की धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया।
ड्युटी पर तैनात अधिकारियों द्बरा बार बार ऐलान करने के बाद भी कोई असर नहीं दिखाई दे रहा था।
उसी दरमियाना मतगणना स्थल वेणी माधव इन्टर कॉलेज बखिरा में अपर जिला अधिकारी का भी दौरा हुआ जहाँ उन्होने मतगणना का जायजा लिया।