
सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा 04 वारण्टी गिरफ्तार
संतकबीरनगर

थाना मेहदावल पुलिस द्वारा* 02 वारण्टी नाम पता 1- सोनू साहनी पुत्र रामकेवल साहनी 2- हजराम पुत्र रामवृक्ष निवासीगण रमवापुर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* हे0कां0प्रो0 सतीश मिश्र, कां0 रत्नेश सिंह, कां0 हिमाशुं मिश्र, कां0 संजीव यादव ।
*थाना महुली पुलिस द्वारा* 02 वारण्टी नाम पता 1- संजय उर्फ संजू पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी दरघाट थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर 2- राजेन्द्र पुत्र रामफूल निवासी बरैया थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण-* उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव, का0 शिवजी चौरसिया, का0 संतोष सिंह, कां0 राजन यादव ।
*थाना मेहदावल पुलिस द्वारा* जुआ खेल रहे 04 अभियुक्त नाम पता 1 – रामदयाल पुत्र उमेश 2 – सोमन पुत्र रामबली 3 – संजय पुत्र भोरई निवासीगण धौरापार थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर 4 – वृजभान उर्फ गूड्डू पुत्र मोती निषाद निवासी गगनई राव थाना मेहदावल जनपद सतंकबीगरनगर को 610 रुपये मालफड़ व ताश के 52 पत्तो के साथ गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 75 / 2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*थाना मेहदावल पुलिस द्वारा* जुआ खेल रहे 04 अभियुक्त नाम पता 1 – पवन कुमार पुत्र नन्दलाल 2 – कार्टून उर्फ सतीश 3 – जोगेन्द्र निषाद पुत्र मुन्नीलाला निवासीगण गगनईबाबू थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर 4 – सिद्धू गुप्ता पुत्र रामशब्द निवासी धौरापार थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को 530 रुपये मालफड़ व ताश के 52 पत्तो के साथ गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 76 / 2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*थाना मेहदावल पुलिस द्वारा* 20 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्ता नाम पता सुन्दरी पत्नी धर्मेन्द्र केवट निवासी युसुफपुरवा जमोहरा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 77 / 2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।