
संतकबीरनगर
प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉ शालिनी सिंह द्वारा तामेश्वरनाथ मंदिर में बिछड़े 04 वर्षीय बच्चे को परिजनों से मिलवाया गया

दिनांक 11.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना डॉ0 शालिनी सिंह तामेश्वरनाथ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत तैनात थीं, कि एक बच्चा नाम पता अंकित तिवारी पुत्र अविनाश तिवारी, उम्र करीब 04 वर्ष, निवासी मंझरिया, थाना कोतवाली खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर लावारिश हालात में पाया गया जो कि अपने माता पिता से बिछड़ गया था । प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा उक्त बच्चे अत्यंत ही शालीनतापूर्वक बच्चे को अपने पास रखा गया व उसके माता पिता को मेले में खोजकर उक्त बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा संतकबीरनगर पुलिस का ह्रदयातल से धन्यवाद दिया गया ।