
वक्फ बोर्ड को फिर मिला एक तजुर्बेकार और जुझारू चेयरमैन – सुब्हानी मियाँ
यू0पी0 सुन्नी वक्फ बोर्ड लखनऊ का चेयरमैन बनने पर दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियाँ की तरफ से जुफर फारूकी साहब को दी गयी मुबारकबाद।
जुफर फारूकी साहब ने किये हैं औकाफ की सुरक्षा के काम- सुब्हानी मियाँ

बरेली, उत्तर प्रदेश।
यू0पी0 सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ का जनाब जुफर फारूकी साहब को बोर्ड मेम्बरों ने चेयरमैन मुन्तख़ब किया। वह मात्र एक वोट से जीतकर चेयरमैन की कुर्सी पर एक बार फिर बिराजमान हो चुके हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्धन्धि इमरान माबूद खान को एक वोट से हरा दिया। जुफर फारूकी को 6 वोट और इमरान माबूद खान को 5 वोट मिले। जुफर फारूकी के चेयरमैन बनने की खबर जैसे ही मरकज़े अहले सुन्नत दरगाहे आला हज़रत बरेली शरीफ पहुंची तो यहाँ खुशियों का माहौल पैदा हो गया। दरगाह प्रमुख हज़रत अल्लामा सुब्हान रज़ा खाँ ‘‘सुब्हानी मियाँ’’ और मुफ्ती मो0 सलीम नूरी ने फोन पर जनाब जुफर फारूकी साहब को मुबारकबाद दी। हज़रत सुब्हानी मियाँ ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि जुफर फारूकी साहब के चेयरमैन बनने पर मैं और मरकज़े अहले सुन्नत निहायत खुशी महसूस कर रहे हैं। जुफर फारूकी साहब एक सुन्नी और सूफी और खानकाही मिज़ाज रखने वाले एक साफ-सुथरी छबि के तर्जेबे कार और वक्फ की सुरक्षा में सक्षम चेयरमैन हैं। हमें उम्मीद है कि जिस तरह उन्होंने तहफ्फुज़े औकाफ और वक्फ बोर्ड की मर्यादा को बचाने के पहले काम किये हैं अब फिर से वह मज़ीद तरक्कयाती काम करेंगे। खानकाहों, मज़ारों और अहले सुन्नत के औकाफ की हिफाज़त करने में उन्होंने पहले भी अपनी अहम भूमिका निभाई है और हमें उम्मीद है कि अब फिर चेयरमैन बनने के बाद वह यह काम करेंगे। इसके साथ ही दरगाह प्रमुख ने उन्हें चेयरमैन बनने पर दरगाह आलाहज़रत आने का न्यौता दिया।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि इस मौके पर दरगाह प्रमुख की सरपरस्ती और सज्जादा नशीन हज़रत मुफ्ती अहसन मियाँ साहब की अध्यक्षता में चलने वाली तहरीक ए तहफ्फुज़े सुन्नियत (टी0टी0एस0) ने जनाब जुफर फारूकी साहब के चेयरमैन बनने पर खुशियों का इज़हार करते हुए मरकज़े अहले सुन्नत दरगाहे आलाहज़रत पर मिठाई वितरित की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए मुबारकबाद दी।