
संतकबीरनगर
नाराज होकर घर से भाग कर मेंहदावल बस स्टैण्ड पहुँची लड़की को 24 घण्टे के भीतर सकुशल बरामद करते हुए किया गया परिजनों के सुपुर्द

आज दिनांक 01.03.2021 को पुलिस अधीक्षक जनपद सन्तकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा दिए गए निर्देश के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहरकला अनिल कुमार दूबे के नेतृत्व में थाना मेंहदावल पुलिस के सहयोग से मेंहदावल बस स्टैण्ड के पास से संजना पुत्री स्व0 राजेन्द्र उम्र 10 वर्ष जो दिनांक 28.02.2021 को अपने घर से किसी बात को लेकर नाराज होकर घास काटने के बहाने निकली थी परन्तु वापस घर नही गयी जिसे मेंहदावल बस स्टैण्ड के पास से सकुशल बरामद किया गया ।विदित हो कि आज दिनांक 01.03.2021 को वादिनी उर्मिला देवी पत्नी स्व0 राजेन्द्र द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गयी कि उनकी नाबालिग पुत्री संजना उम्र 10 वर्ष कल दिनांक 28.02.2021 को किसी बात को लेकर नाराज थी और घर से घास काटने के बहाने निकली थी लेकिन अब तक वापस नही आयी है । उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 36/21 धारा 363 भा0द0वि0 पंजीकृत करते हुए बरामदगी हेतु जनपद के अन्य थानों से सम्पर्क किया गया । बरामदगी हेतु किए गये प्रयास के परिमामस्वरुप 24 घण्टे के अन्दर आज दिनांक 01.03.2021 को समय 4.00 बजे उक्त गुमशुदा नाबालिग लड़की को बरामद करते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
बरामद करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 सदरुल आलमीन, उ0नि0 विजय कुमार यादव, म0का0 सन्ध्या सिंह, हे0का0 योगन्द्र यादव, हो0का0 धर्मनाथ यादव, का0 राजकुमार यादव, का0 रत्नेश सिंह (थाना मेंहदावल), का0 हिमाँशु मिश्रा ( थाना मेंहदावल )