
व्यायाम शिक्षिका सोनिया राष्ट्रीय शिक्षा श्री सम्मान/अलंकरण से सम्मानित


संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद की व्यायाम शिक्षिका सोनिया को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में निरंतर प्रयास करने करने के कारण
दिनांक 16/02/2021 को प्रेस क्लब बस्ती के तत्वाधान में “दुर्गेश कुमार मिश्र सामाजिक एवं साहित्य संस्थान बस्ती उत्तर प्रदेश” के द्वारा
“राष्ट्रीय शिक्षा श्री सम्मान” प्राप्त हुआ जिसमें अनेक राष्ट्रीय कवियों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
इसी अवसर पर मंडल की एवं राष्ट्रीय कवित्री डॉक्टर स्नेहा पांडे की पुस्तक “महावर” का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि सुरेश “उजाला” का भी सम्मान हुआ कार्यक्रम में एवं राष्ट्रीय कवि डॉ ज्ञानेंद्र द्विवेदी “दीपक”डॉक्टर सत्यम,डॉक्टर स्नेहा पांडे, डॉक्टर त्रिभुवन प्रसाद,डॉ विनोद कुमार उपाध्याय,डॉ वीके वर्मा,डॉ रामकृष्ण लाल जगमग,सागर गोरखपुरी,राजेश पांडे, सर्वेश कुमार,तथा महान हस्तियों का आशीर्वाद तथा सानिध्य मिला ।
दुर्गेश कुमार मिश्र सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थान बस्ती उत्तर प्रदेश द्वारा मेधावी तथा जरूरतमंद छात्राओं छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया जिससे उनका आगे का भविष्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में मार्ग प्रशस्त हो सके।
श्रीमती सोनिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगे और ऊर्जा से काम करने का दृढ़ संकल्प लिया।