
धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस डॉ निकहत ने फहराया झण्डा
गरीबों में किया गया आंग वस्त्र वितरण

संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
बघौली ब्लाक छेत्र के ग्राम सभा उड़सरा में स्थित शाहजहां गर्लस इंटर कॉलेज /एम एस एकेडमी उड़सरा गंगोली संतकबीरनगर में आज २६ जनवरी गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया जिसमें आज सुबह लगभग 9 बजे विद्यालय में बच्चे एकत्रित होते हुए विद्यालय प्रांगण में प्रार्थना के उपरान्त कालेज में पहुंची जनपद की वरिष्ठ लेडीज डाक्टर निकहत व विद्यालय समिति के अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से झंडा फहराया

तत्पश्चात प्रधानाचार्य अब्दुल मतीन खान ने आगंतुकों का अंगवस्त्र पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई वहीं स्थानीय लोगो ने विरहा कार्यक्रम का भी आनन्द उठाया शाम में शाहजहां परिवार ने गरीबों को अंगवस्त्र दान कर शहीदों को याद किया

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता माननीय अमित चौधरी ने विस्तार से शहीदों की शहादत पर चर्चा की इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष राम वृक्ष उर्फ राज पेंटर सुनील कुमार मनोज कुमार विश्राम कुमार राम कृपाल वरिष्ठ अध्यापक रिजवान अहमद युगेश कुमार अब्दुल समद अबरार अहमद सरजू प्रसाद कमल जी विजय कुमार हाफ़िज़ अब्दुल वहाब रंजना शर्मा सविता नीलम परवीन किरन आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अर्जुन प्रसाद के द्वारा किया गया