
चोरी के आरोप में वांछित अभियुक्त चोरी की देशी शराब के साथ गिरफ्तार

संतकबीरनगर
*थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा* मु0अ0सं0 16 / 2021 धारा 380 / 457 / 411 भादवि में वांछित अभियुक्त श्यामू पुत्र विश्वनाथ निवासी लेहड़ा उर्फ रामनगर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर को चोरी की 162 शीशी (मात्रा 200 मि0ली0) देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया ।
विदित हो कि वादी अनुज्ञापी हरिशंकर पाण्डेय पुत्र विद्याधर पाण्डेय निवासी अमरहा थाना धर्मसिंहवा द्वारा दिनांक 25.01.2021 को थाना बेलहरकला पुर लिखित तहरीर दिया गया कि उनकी देशी शराब की दुकान का एलवेस्टर हटाकर 10 पेटी कुल 450 शीशी ( मात्रा 200 मि0ली0) देशी शराब चोरी होने के संबन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहरकला द्वारा विवेचना उ0नि0 श्री राजाराम यादव द्वारा करायी जा रही थी । उक्त के क्रम में आज दिनांक 26.01.2021 को जरिए मुखबिर खास की सूचना मिली कि एक आदमी बोरी में कच्ची शराब लेकर सिद्धार्थनगर की तरफ जा रहा है उक्त सूचना पर उ0नि0 राजाराम यादव मय हमराह हे0कां0 जयप्रकाश मिश्र, हे0कां0 विनोद तिवारी, कां0 धनंजय गौड़ द्वारा स्थान बेलहर से 162 शीशी ( मात्रा 200 मिली) देशी शराब व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल Hero CD-Delux रजिस्ट्रेशन नंबर UP 58 E 9137 व चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।