
तनवीर चौधरी मुस्लिम महासभा के जिला अध्यक्ष बनाये गये
संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
युवा समाज सेवी मोहम्मद तनवीर चौधरी के सामाजिक कार्यों की उपलब्धियों को देखकर प्रदेश के मुस्लिम महासभा संगठन ने तनवीर चौधरी को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी…..
सेमरियावां निवासी युवा समाज सेवी मोहम्मद तनवीर चौधरी को मुस्लिम महासभा संतकबीरनगर का जिलाध्यक्ष किया गया मनोनीत….
मुस्लिम महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेशमा सोलंकी की प्रबल संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष साजिद अली चौधरी ने सेमरियावां निवासी युवा समाज सेवी मोहम्मद तनवीर चौधरी को मुस्लिम महासभा का जिलाध्यक्ष किया मनोनीत….
मुस्लिम महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा रेशमा सोलंकी ने पत्र के माध्यम से हिंदू मुस्लिम एकता को कायम रखते हुए आवाम की खिदमत मूल्क के कानून के दायरे में रहकर संगठन की मजबूती के लिए काम करने हेतु युवा समाज सेवी मोहम्मद तनवीर चौधरी से किया आह्वान।

मोहम्मद तनवीर चौधरी को मुस्लिम महासभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर युवा संघर्ष समिति के संयोजक रिजवान मुनीर, जफीर अली करखी, मुनव्वर हुसैन, महेंद्र श्रीवास्तव, परवेज़ अख्तर, नूर आलम सिद्दीकी अबूजर चौधरी, मो.सलमान आरिफ, अतहारूल बारी, नफीस सिद्दीकी, तरीकत सिद्दीकी आदि क्षेत्रवासियों ने दी मुबारकबाद……