
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
संतकबीरनगर /विकासखंड नाथनगर
संतकबीरनगर के विकासखंड नाथनगर के अंतर्गत मेहनिया चौराहा पर मैक सेवा संस्थान द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का राम शंकर चौधरी ने फीता काटकर उद्घाटन किया स्वास्थ शिविर उमाशंकर चौधरी के द्वारा आयोजित कराया गया स्वास्थ शिविर के उद्घाटन समारोह में राम शंकर चौधरी ,उमाशंकर चौधरी, डॉ बलवंत साहनी ,नीरज कुमार शर्मा, एमए हाशिम, धर्मेंद्र कुमार, अमरजीत ,महेंद्र कुमार, विजय सोनी ज्वाला ,टुनटुन, संतोष कुमार, अखिलेश कुमार ,रंगीलाल, श्यामलाल ,अमरजीत, सर्वजीत आदि उपस्थित रहे स्वास्थ परीक्षण शिविर के उद्घाटन के उपरांत डॉ बलवंत साहनी ने बताया मैक सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के समस्त जनपदों में मांग पर जनहित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आए दिन लगाती चली आ रही है और मांग पर आगे भी समस्त जनपदों में जहां भी मांग हुई वहां मैक सेवा संस्थान जनहित सेवा देने में अपना योगदान करेगी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हृदय रोग पेट रोग गठिया एवं कोविड-19 की बीमारियों के बचाव हेतु नि:शुल्क डॉ बलवंत साहनी द्वारा परामर्श दिया गया एवं पेट से संबंधित मरीजों को सही सलाह भी दी गई एवं ठंडक में बचने के उपाय भी बताए गए

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में आए हुए मरीज अनुष्का, ज्वाला प्रसाद, ज्ञान देवी, राजू यादव ,रेशमा देवी, पप्पू इंद्रावती देवी, मनराजी, धर्मराज आदि मरीज देखे गए।