
आजाद हैन्ड्रम क्रिकेट टूर्नामेन्ट चोरहाँ का हुआ समापन
संतकबीरनगर
विकास खंड सेमरियावाँ अंतर्गत चोरहाँ गाँव में आयोजित हैन्ड्रम क्रिकेट टूर्नामेन्ट समाप्त हुआ, जिस में विजयी होने वाली टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रथम विजेता एहरौली को नगद 10 हजार रूपय ग्राम प्रधान महफ़ूज अहमद के हाथों से दिया गया। उप विजेता आजाद चोरहाँ टीम को नगद 5 हजार रुपये का ईनाम मो० इसहाक के हाथों से दिया गया। और मैन आफ़ दी सिरीज का इनाम एहरौली के मोहम्मद साकिब को जसीम अहमद कर्खी के हाथों से दिया गया। जबकि सेमी फ़ाइनल के मैन आफ़ द मैच और श्रेष्ठ दर्शक का इनाम जाफ़रिया बुक डिपो निकट सहारा बैंक सेमरियावाँ की तरफ़ से प्रोपराइटर जुहैब हस्सान के हाथों से दिया गया।

आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन और मैच के रूहे रवाँ जसीम अहमद कर्खी महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष युवा संघर्ष समिति ने सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों व दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा निखारने के लिए खेल एक बेहतरीन विकल्प है। खेल में हार जीत होती रहती है। खेलों से आपस में भाईचारगी पैदा होती है। उन्होंने बताया कि अगली बार बड़े टूर्नामेन्ट का आयोजन किया जाएगा।

इस मौक़े पर सलमान चौधरी, मोहम्मद सैफ़, राम सागर, जुहैब हस्सान, अबू तलहा, अशरफ़, मासूम अहमद, मकसूद अहमद, आमिर, नदीम अहमद, अरशद, शहजाद अहमद, वकार अहमद आदि उपस्थित रहे।