
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 04 अभियुक्त गिरफ्तार
संतकबीरनगर
•थाना महुली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
*पीआरवी आफ द डे*
*पीआरवी 2548 द्वारा मारपीट / विवाद को कराया गया शान्त–* पीआरवी 2548 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रांतर्गत हाड़ापार से इवेन्ट संख्या 07598 से कालर ने मारपीट/विवाद के संबंध मे सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा 09 मिनट में घटना स्थल पर पहुंचकर विवाद को शान्त कराकर प्रतिवादी को विधिक कार्यवाही हेतु थाना को0 खलीलाबाद के सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुचकर एक बड़ी घटना घटित होने से बचाया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई। ।
*पीआरवी स्टाफ* –मु0 आरक्षी हरिद्वार सिंह, हो0चा0 अयोध्या प्रताप ।