
संतकबीरनगर
20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 03 अभियुक्त व व 20 अदद शीशी अवैध बंटी बबली के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना धनघटा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त नाम पता जयहिन्द चौहान पुत्र मेवालाल निवासी बैजनाथपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 690/2020 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर किया गया।
थाना बखिरा पुलिस द्वारा 03 अभियुक्त नाम पता 1- भगवानदास साहनी पुत्र स्व0 भूरे निवासी परतिया थाना बखिरा 2- वीरेन्द्र पुत्र चतुरी निवासी बौरव्यास थाना धर्मसिंहवा 3- आशीष जायसवाल पुत्र रामप्रकाश निवासी बाघनगर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को क्रमशः 05-05 लीटर अवैध कच्ची शराब व 02 अदद शीशी अवैध बंटी बबली शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर क्रमशः मु0अ0सं0 421/2020, 422/2020 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0 423/2020 धारा 60(1) / 64 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर किया गया।
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 08 अभियुक्त गिरफ्तार
•थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1488 द्वारा दुर्घटना में घायल व्यक्ति को पहुँचाया गया अस्पताल– पीआरवी 1488 को थाना महुली क्षेत्रांतर्गत मैनसिर से इवेन्ट संख्या 01761 से कालर ने दुर्घटना के संबंध मे सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा 05 मिनट में घटना स्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को जरिये एम्बुलेंस प्रा0स्व0 केन्द्र नाथनगर भेजवाया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजवाकर एक बड़ी घटना घटित होने से बचाया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई। ।
पीआरवी स्टाफ –मु0 आरक्षी विनोद कुमार ओझा, आ0 उमेश कुमार गौतम, हो0चा0 बन्धु प्रसाद ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 187 वाहनो से 145500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
आज दिनांक 22-11-2020 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 187 वाहनो से 145500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।