
करोना काल में उड़ रही हैं सरकारी गाइड लाइन की धज्जियां…


संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
छठ पूजा के पावन पर्व की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ ने सरकार की गाइड लाइन दो गज की दूरी मास्क है जरूरी को भूल कर मुखलिस पुर तिराहा पर खूब खरीदारी करते नजर आये।
जिला में तेजी से घटते कोविड मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन एवं सवस्थ विभाग ने कुछ राहत की सांस ली है।
और अभी भी प्रति दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रियता से सार्वजनिक स्थानों एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जांच करने में लगी है ताकि इस वैश्विक महामारी को खत्म किया जा सके।
मगर जिस तरह दुकानदारों और खरीदारों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है इससे कोविड का खतरा बढ सकता है।
मुखलिस पुर तिराहा पर बिना मासक खरीदारों द्वारा जिस तरह शोसल डिस्टेन्सिग की अनदेखी की जा रही है उससे प्रति दिन चलाये जा रहे जांच अभियान में और परेशानी बढ सकती है।