

पत्रावली के अभाव मे नही हो पायी अनियमितता की शिकायती जांच
सन्त कबीर नगर – के के मिश्रा :- जनपद के विकास खण्ड खलीलाबाद का बहु चर्चित ग्राम पंचायत बरी भरोहिया के विकास कार्यो मे हुई अनियमितता की शिकायत का जांच हुआ स्थगित । पूर्व सूचना के बाद भी ग्राम सचिव ने बरती लापरवाही नही उपलब्ध करवाया संबंधित कोई पत्रावली ।
उल्लेखनीय है कि विगत दिन अनियमितता की शिकायती पत्र की आधी – अधूरी जांच को लेकर शिकायकर्ता द्वारा ” नारेबाजी के साथ धरना – प्रदर्शन किया गया था जिसे जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लिया और बतौर शिकायतकर्ता द्वारा लिखित जांच अधिकारी के नाम पर जिला विकास अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौपी गयी जिसके अनुपालन मे जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा टीम के साथ बरी भरोहिया पहुंचे । शिकायती पत्र की बिन्दुवार समीक्षा के दौरान सम्बंधित विकास कार्य की पत्रावली जब सेक्रेटरी से मांगी जाने लगी तो सेक्रेटरी बगली झांकने लगा जिससे जांच हो नही पायी । इस सम्बन्ध मे मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि सेक्रेटरी द्वारा कोई पत्रावली उपलब्ध नही करवाया गया । जिससे जांच नही हो पाया है जबकि सेक्रेटरी को जांच दिवस से पहले सूचित किया गया था । बिना पत्रावली के कोई जांच सम्भव नही है अतः जांच स्थगित की जाती है आज की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपी जायेगी । अगले किसी दूसरे दिन जांच किया जायेगा ।