
करोना काल में शोसल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए निकला जशने ईद मीलादुन्नबी का का जुलूस

संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
आज खलीलाबाद शहर में शोसल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए शाम 6 बजे यौम ए पैदाइश हजरत मुहम्मद सल्ललाहू अलैही वसल्लम के तहत जशने ईद मीलादुन्नबी का जुलूस धूम धाम से निकला।
जुलूस की अगुवाई खलीलाबाद की नामी गिरामी शख्सियतें रुसतम खान कामरेड, और मास्टर रिफातुल्लाह अंसारी, ने किया।

रुसतम खान और रिफातुल्लाह अंसारी ने माइक संभालते हुए जुलूस में शामिल लोगों को मास्क लगाने और शोसल डिस्टेन्सिग के तहत दो गज की दूरी बनाये रखने की अपील करते रहे।
वहीं शहर कोतवाल भी जुलूस ए मुहम्मदी में शामिल हुए रुसतम खान कामरेड और मास्टर रिफातुल्लाह अंसारी ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

वहीं शहर कोतवाल ने भी जुलूस में शामिल लोगों को मास्क लगाये रखने और शोसल डिस्टेन्सिग के तहत दो गज की दूरी बनाये रखने की अपील की।

जुलूस करोना काल में सरकारी गाइड लाइन के तहत कम संख्या में अंसार टोला बिधियानी बंजरिया से निकल कर मेहदावल चौराहा मुखलिस पुर चौराहा गोला बाजार हुते हुए बैंक चौराहा पर समाप्त कर दिया गया।