
संतकबीरनगर
छेड़खानी के मामले मे वांछित बालअपचारी गिरफ्तार
थाना बखिरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 396 / 2020 धारा 354(क) / 342 / 504 भादवि व 7 / 8 पाक्सो एक्ट मे वांछित बाल अपचारी नाम पता रजनीश पाठक उर्फ पत्थर पाठक पुत्र प्रमे नरायण पाठक (उम्र लगभग 15 वर्ष) निवासी सिकोरा थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि दिनॉक 27.10.2020 को अभियुक्त द्वारा वादी की लड़की के साथ घर की कुंडी बन्द कर अश्लील हरकत करना व विरोध करने पर गाली गुप्ता देना, जिसके सम्बन्ध मे वादी द्वारा दिनॉक 28.10.2020 को थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमे आज दिनॉक 30.10.2020 को थाना बखिरा पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त बाल अपचारी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
01 अदद अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार
थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 01 अदद नाजायज चाकू के साथ एक अभियुक्त नाम पता रामनाथ उर्फ प्रधान पुत्र मुखलाल निवासी नई बाजार थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 307/2020 थाना 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 06 अभियुक्त गिरफ्तार
•थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
•थाना महुली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी में 03 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1493 द्वारा पारिवारिक विवाद से भागे छोटे बच्चों की गई तलाश – पीआरवी 1493 को थाना बखिरा क्षेत्रांतर्गत इवेन्ट संख्या 01611 से कालर केशव ने पारिवारिक विवाद होने से बच्चे भयभीत होकर जंगल में भागने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा 12 मिनट में पहुंच कर जंगल से महिला और बच्चों को जंगल से तलाश कर खाना खिलाकर थाना बखिरा की फोर्स को सुपुर्द किया गया। पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुचकर विवाद को शांत कराकर एक बड़ी घटना घटित होन से बचा लिया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई। ।
पीआरवी स्टाफ – मु0आ0 रामकुशल सिंह, हो0चा0 राशिद अहमद
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 89 वाहनो से 72000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया
आज दिनांक 30-10-2020 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 48 वाहनो से 72000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया।